Shahjahanpur news : खेत में बोर के कुएं में फंसा तेंदुआ, कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वनविभाग की टीम ने निकाला
सौफरी निवासी राजाराम वर्मा के गन्ने के खेत में बने बोर बेल के कुएं में गिरकर तेंदुआ फंस गया।

shahjahanpur
6:51 PM, November 23, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
★ बकरी को बना चुका था अपना निवाला दहशत में थें ग्रामीण
खुटार शाहजहांपुर। रविवार सुबह क्षेत्र के गांव सौफरी निवासी राजाराम वर्मा के गन्ने के खेत में बने बोर बेल के कुएं में गिरकर तेंदुआ फंस गया जिसकी जानकारी खेत में गन्ना छील रहें लोगो को हुई तेंदुआ देखने के लिए स्थानीय लोगों सहित आसपास के ग्रामीणों का तांता लग गया जिसके बाद सूचना वन विभाग की टीम को दी गई जिसके बाद वनविभाग की टीम और थाना अध्यक्ष मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए कई घंटे चलें रेस्क्यू के बाद वनविभाग की टीम ने तेंदुए को कुएं से बाहर निकाला जिसके बाद गाड़ी से लेजाकर जंगल में छुड़वा दिया।
बताते चलें कि बीते बुधवार को तेंदुए ने राजाराम वर्मा के खेत में एक बकरी को अपना निवाला बना डाला था जिसके बाद से ग्रामीणों का कहना है कि वह गन्ने के खेत में शिकार के लिए घात लगाए बैठा रहता था जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ था तेंदुए के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।



