Shahjahanpur news : खुटार पुलिस ने दूध की डेयरी खुलवाने के नाम पर ठगी करने वाले निगोही के दो युवकों को पकड़ा
डेयरी खुलवाने के नाम पर ठगी करने की सूचना पर पुलिस ने निगोही के दो युवकों को खुटार पुवायां मार्ग पर रामपुर कलां गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया है

shahjahanpur
6:34 PM, September 7, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। पुलिस ने क्षेत्र के गांव कुइयां निवासी सुमित त्रिवेदी सहित अन्य गांव के रहने वाले लोगो के साथ डेयरी खुलवाने के नाम पर ठगी करने की सूचना पर पुलिस ने निगोही के दो युवकों को खुटार पुवायां मार्ग पर रामपुर कलां गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों युवक निगोही थाना क्षेत्र के गांव सफौरा निवासी मोहित सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह, श्याम सिंह पुत्र कल्याण सिंह बताएं जा रहें हैं। पुलिस ने बताया कि युवकों ने योजना बनाई थी कि वह मधूसुदन डेयरी कलेक्शन सेंटर के नाम से बीस बीस हजार रुपए जमा कराए तो लोग आसानी से झांसे में आ जाएंगे जिसके बाद युवकों ने बंडा, खुटार, पूरनपुर, सेहरामऊ उत्तरी के लोगो से सम्पर्क किया तो वह लोग झांसे में आ गए जिसके बाद युवकों ने दूध की डेयरी का कलेक्शन सेंटर बनाने के लिए कम्पनी की तरफ से दूध चेक करने के लिए मशीन के नाम पर बीस बीस हजार रुपए जमा कराने शुरू कर दिए थे और मशीन के नाम पर खाली डिब्बा सील पैक करके दे देते थे। और एक अपने परिचित व्यक्ति के खाते पर आनलाइन पैसे डलवा लेंते थे जिसके बाद आपस में पैसों का बंटवारा कर लेते थे। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से दो गत्तों के डिब्बों में मशीन कवर दूध खरीद रजिस्टर,दूध सैम्पल की शीशी,चार एग्रीमेंट सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।