Shahjahanpur news : भारतीय वायुसेना के लडा़कू विमानों का प्रथम बार होगा अभ्यास
शाहजहांपुर के जलालाबाद स्थित नवनिर्मित पांच किमी लंबी गंगा एक्सप्रेस-वे हवाई पट्टी पर पहली बार भारतीय वायुसेना के लडा़कू विमानों की लैंडिंग का पूर्वाभ्यास होने जा रहा है।

shahjahanpur
8:09 PM, April 26, 2025
राहुल शुक्ला
जलालाबाद शाहजहांपुर। जनपद शाहजहांपुर के जलालाबाद स्थित नवनिर्मित पांच किमी लंबी गंगा एक्सप्रेस-वे हवाई पट्टी पर पहली बार भारतीय वायुसेना के लडा़कू विमानों की लैंडिंग का पूर्वाभ्यास होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक मौके की तैयारियों का जायजा लेने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आ रहे हैं।जिनका प्रस्तावित आगवन 27 अप्रैल और 2 मई को जलालाबाद में होगा मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके संबंध में शनिवार को कलेक्ट्रेट भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।



