Shahjahanpur news : शाहजहांपुर जेल में चारदीवारी के अन्दर भी जगी देशभक्ति की अलख
प्रतिवर्ष की बात इस वर्ष भी कारागार में ही बंदियों द्वारा निर्मित तिरंगे से सभी अधिकारियों कर्मचारियों एवं सभी बंदियों ने ने कारागार में तिरंगा यात्रा निकाली।

shahjahanpur
7:47 PM, August 14, 2025
★ कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
शाहजहांपुर । आज शाहजहांपुर जेल में आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष में प्रतिवर्ष की बात इस वर्ष भी कारागार में ही बंदियों द्वारा निर्मित तिरंगे से सभी अधिकारियों कर्मचारियों एवं सभी बंदियों ने ने कारागार में तिरंगा यात्रा निकाली। इस तिरंगा यात्रा में सभी अधिकारी कर्मचारी एवं बंदी हाथ में तिरंगा लिए भारत माता की जय के नारे लगाते हुए पूरे कारागार परिसर में पूरे जोश और उत्साह के साथ घूमे। नजारा देखने लायक था। साथ ही देशभक्ति के जोशीले गीतों से संपूर्ण कारागार पर कर गूंजायमान थी। तिरंगा यात्रा के लिए विगत एक सप्ताह से सभी बंदी उत्साह से भरे हुए थे और कुछ बंदी कारागार के सिलाई कढ़ाई केंद्र में तिरंगे तैयार कर रहे थे जैसे एक उत्सव का माहौल था।
इस देश भक्ति एवं जोश भरे गौरवपूर्ण पल के साथ ही साथ एक और भी बंदियों को खुशी हो रही थी कि जिस प्रकार संपूर्ण देश में एवं जनपद शाहजहांपुर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही थी उससे वह इस बात से थोड़े निराश थे की क्या हममें देश भक्ति की भावना की कमी है किंतु कारागार में अनिरुद्ध होने की वजह से हम तिरंगा यात्रा नहीं निकल पा रहे हैं इस कमी को पूरा करने के लिए वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजीलाल के द्वारा तिरंगे तैयार कराए गए और सभी बंदियों को तिरंगा यात्रा में शामिल करने का अवसर प्राप्त कराया। तिरंगा यात्रा से यहां एक और बंदियों का तनाव और निराशा कम होकर उनमें खुशी और जोश का माहौल पैदा हुआ वही आजादी का अमृत महोत्सव एवं ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी उनमें जागृति आई। बाहर घटित हो रही घटनाओं और सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई तथा उसमें भाग लेकर उसे कार्यक्रमों का दीदार करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ।