Shahjahanpur news : सड़े गले पदार्थों व मेवा से बनाई जा रही आइसक्रीम, प्रशासन मौन
आईसक्रीम बर्फ बनाने की करीब आधा दर्जन फैक्ट्रियां चल रही हैं। जिसमें सड़े गले मेवा व पदार्थों से आइसक्रीम धड़ल्ले से तैयार की जा रही है

shahjahanpur
8:12 PM, April 26, 2025
राहुल शुक्ला
◆ चंद सिक्कों के चक्कर में नौनिहालों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़
खुटार शाहजहांपुर। नगर खुटार में आईसक्रीम बर्फ बनाने की करीब आधा दर्जन फैक्ट्रियां चल रही हैं। जिसमें सड़े गले मेवा व पदार्थों से आइसक्रीम धड़ल्ले से तैयार की जा रही है। आइसक्रीम के निर्माण मेंकिस प्रकार की सामग्री डाली जाती है इससे अनजान नौनिहाल,जवान व बूढ़े बड़े ही चाव से चाव से खा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला कोट ,रायटोला, सहित कई मोहल्लों में आइसक्रीम फैक्ट्री चल रही है। जिसमें सड़े गले मेवा का प्रयोग कर नगर सहित ग्रामीण इलाकों में बिक्री की जा रही है जिससे नौनिहालों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है प्रशासन यह मौन बना बैठा हुआ है देख रहा है इसकी क्वालिटी की जांच कराना भी मुनासिब नहीं समझा जा रहा है।