Shahjahanpur news : दो आशाओं के आचरण से अस्पताल की हो रही छवि धूमिल,नोटिस जारी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार प्रभारी संजीव कुमार ने अस्पताल क्षेत्र में कार्यरत दो आशा बहुओं के खिलाफ नोटिस जारी किया है
फोटो : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार
shahjahanpur
7:22 PM, December 28, 2024
राहुल शुक्ला ब्यूरो
- एक आशा और स्वास्थ कर्मी के अफेयर की चर्चा
खुटार शाहजहांपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार प्रभारी संजीव कुमार ने अस्पताल क्षेत्र में कार्यरत दो आशा बहुओं के खिलाफ नोटिस जारी किया है कि उनके कार्य व आचरण से अस्पताल की छवि धूमिल हो रही है जिसके कारण उनकी सेवा समाप्त करने हेतु उच्च अधिकारियों को भी पत्र प्रेषित किया जा रहा है।
इससे पूर्व में भी एक आशा के खिलाफ उसके आचरण के मद्दे नज़र कार्यवाही को कहा गया था परंतु कुछ ख़ास कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई थी।
चर्चा है कि एक आशा के गलत आचरण के चलते एक स्वास्थ कर्मी से अफेयर चल रहा था जिसकी वजह से उसके परिवार में कुछ अनवन हुई तथा बात काफी आगे बढ़ गई स्वास्थ कर्मी की पत्नी ने चिकित्सा प्रभारी से शिकायत की जिसके बाद आशाओं के खिलाफ यह कदम उठाया गया है।
अस्पताल में हुईं अशलील हरकतों की बजह से अस्पताल चर्चा में बना हुआ है इससे पूर्व भी अस्पताल में कई किस्से हो चुके हैं जिनमें से कई मामले थाने भी पहुंचे हैं।