Shahjahanpur news : बारात विदाई में फोड़े गए पटाखे से युवती गंभीर रूप से झुलसी, जिला रेफर
आतिशबाजी पटाखा फोड़ने से एक युवती बुरी तरह से झुलस गई डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

shahjahanpur
8:20 PM, April 19, 2025
राहुल शुक्ला
खुटार शाहजहापुर। शनिवार सुबह बारात में चलायी जा रही आतिशबाजी पटाखा फोड़ने से एक युवती बुरी तरह से झुलस गई आनन फानन में लोगो ने आग बुझाई और उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। खुटार थाना क्षेत्र के गांव सौफरी में रहने वाले ऋषि देव अपनी 18 वर्षीय पुत्री शालिनी को लेकर खुटार दवा लेने आ रहे थे तभी रास्ते में एक बारात गुजर रही थी जहां कुछ लोग आतिशबाजी छुड़ा रहे थे तभी अचानक आतिशबाजी से पटाखा छुटा और किशोरी के ऊपर जाकर फट गया जिससे वह चेहरे व कई जगह बुरी तरह से झुलस गई पिता ने लोगों की मदद से तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार पर लेकर आए जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद किशोरी की हालत गंभीर देखते हुए उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।