Shahjahanpur news : थाना समाधान दिवस पर डीएम व एसपी ने कोतवाली तिलहर में सुनी जन शिकायतें
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह तथा पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने शनिवार को तिलहर में आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता की।
फोटो : थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक
shahjahanpur
7:46 PM, December 28, 2024
राहुल शुक्ला ब्यूरो
शाहजहांपुर।जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह तथा पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने शनिवार को तिलहर में आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता की। तथा प्राप्त प्रार्थना पत्र का गुणवत्तापरक निस्तारण करने के लिए कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों को संवेदनशील होकर निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, जिससे शिकायतकर्ता को परेशान न होना पड़े। शिकायत निस्तारण में लापरवाही मिली तो निश्चित ही अधिकारी/कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण समय से गुणवत्तापूर्वक करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त जमीनी विवादों की शिकायतों को पंजीकरण कर राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के शिकायतों का समयावधि के अंदर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, जिससे फरियादियों को बार-बार शिकायतों को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े। जिलाधिकारी ने गत थाना समाधान दिवस की निस्तारित शिकायतों की भी समीक्षा की एवं शिकायत रजिस्टर भी देखा। उन्होने कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त सभी शिकायतों को सूचीबद्ध कर रजिस्टर में दर्ज किया जाए तथा उनका समय-सीमा के अंतर्गत मौके पर जाकर निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए, ताकि उन प्रकरणों की पुर्नावृत्ति न होने पाए।