Sonbhadra News : निषाद राज सेवा समिति के जिलाध्यक्ष ने किया ग्रामीणों को कंबल वितरण
ग्राम पंचायत खरहरा के टोला देवखर में गरीब असहाय,विकंलाग, विधवा, वृद्धा लोगों को निषाद राज सेवा समिति के जिलाध्यक्ष सोनभद्र जितेन्द्र निषाद के तत्वावधान में कंबल वितरण किया गया ।

sonbhadra
5:45 PM, December 31, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
जुगैल (सोनभद्र) । अत्यधिक ठंड शीतलहर को देखते हुए निषाद राज सेवा समिति ट्रस्ट स्थापना दिवस के अवसर पर आदिवासी क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरहरा के टोला देवखर में गरीब असहाय,विकंलाग, विधवा, वृद्धा लोगों को निषाद राज सेवा समिति के जिलाध्यक्ष सोनभद्र जितेन्द्र निषाद के तत्वावधान में कंबल वितरण किया गया। जिसमें ग्राम के खरहरा, अमीला,देवखर,खैरहवा, हरदहवा, बरवाडाड, पालीडाड, गौरघट्टी, के ग्रामीण को पांच सौव कंबल वितरण किया गया। कम्बल वितरण होने के बाद ग्रामीणों को चेहरे पर खुशी देखने को मिला। कम्बल वितरण के दौरान ग्राम खरहरा में इंडियन बैंक शाखा खुल जाने के कारण लोगों को खाता खोलने के लिए अपिल किया गया। ताकी आप ग्रामीण को चोपन ओबरा न जाकर आप खरहरा टोला देवखर में इंडियन बैंक शाखा में काम कर लिजीए। सुभासपा के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश वियार, ने सरकार कि योजनाओं के बारे में ग्रामीणो को बताया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के सचिव अजीत कुमार निषाद, पुर्व प्रधान राम बिलास निषाद, के के पांडे,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रामदुलारे खरवार,इन्द्रजीत निषाद, राज नारायन शर्मा, अयोध्या केशरी, विधानसभा अध्यक्ष संदीप वियार, इंडियन बैंक शाखा मैनेजर अभय कुमार उपाध्याय, राम आधार, पप्पू भारती, लाल साहब, दशरथ निषाद, सुर्यजित निषाद,आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।



