Shahjahanpur news : डीआई ने मेडिकल पर मारा छापा, करीब दो लाख की दवाएं सीज,चार दवाओं के सैंपल जांच को भेजे
मेडिकल स्टोर पर अचानक छापा मारा है छापे में मेडिकल से डीआई ने अवैध रूप से बेची जा रही करीब दो लाख की औषधियों को सीज किया है और चार औषधियों के सैंपल भरकर लैब में जांच हेतु भेजे हैं।

shahjahanpur
7:42 PM, November 14, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। शुक्रवार को डी आई ने खुटार के लक्ष्मी मेडिकल स्टोर पर अचानक छापा मारा है छापे में मेडिकल से डीआई ने अवैध रूप से बेची जा रही करीब दो लाख की औषधियों को सीज किया है और चार औषधियों के सैंपल भरकर लैब में जांच हेतु भेजे हैं। बताया जा रहा है कि मेडिकल स्वामी का मेडिकल लाइसेंस करीब दो वर्षों से रिनोबल नहीं हुआ है जिसके चलते कार्यवाही की गई है डी आई ने सीज की गईं दवाओं को थाने लाकर पुलिस के हवाले कर दिया है।
करीब चार घंटों तक चली डीआई शालनी मित्रा की औचक निरीक्षण की कार्यवाही से खुटार के मेडिकलों में हड़कंप मच गया। कई मेडिकलों के शटर डाउन हो गए।
डी आई शालनी मित्रा ने मौखिक जानकारी देते हुए बताया है कि मेडिकल से जिन दवाओं का सैंपल लिया गया है उन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है जिसके बाद ही अभियोग दर्ज करा कर कार्यवाही की जायेगी।



