Shahjahanpur News : बाइक की टक्कर से साइकिल सवार छात्र घायल, बाइक सवार भी हुआ जख्मी
बाइक सवार ने साइकिल सवार छात्र को टक्कर मार दी टक्कर में छात्र के साथ साथ बाइक सवार भी जख्मी हो गया।

shahjahanpur
8:33 PM, October 9, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। गुरुवार सुबह खुटार–पुवायां मार्ग पर गांव रामपुर कला में बाइक सवार ने साइकिल सवार छात्र को टक्कर मार दी टक्कर में छात्र के साथ साथ बाइक सवार भी जख्मी हो गया।
जनपद खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के गांव मूड़ा निज़ाम निवासी शुभम पुत्र वीरेंद्र कटियार शहीद ऊधम सिंह इंटर कॉलेज रामपुर कला खुटार शाहजहांपुर में कक्षा दस में पढ़ता है सुबह वह विद्यालय जा रहा था तभी खुटार की तरफ़ से आ रहे बाइक सवार फिरोज पुत्र मुन्ना निवासी मैलानी खीरी ने बाइक से साइकिल में टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए रामपुर में एक चिकित्सक के पास दोनों का प्रथमिक उपचार कराया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया।