Sonbhadra news : तीन अलग-अलग दुर्घटना में चार घायल
तीन अलग- अलग दुर्घटना मे चार बाईक सवार घायल हो गया, जिसमें दो गम्भीर बताये जा रहे है

sonbhadra
8:09 PM, October 22, 2025
राजा (संवाददाता)
अमवार (सोनभद्र) । चौकी क्षेत्र मे तीन अलग- अलग दुर्घटना मे चार बाईक सवार घायल हो गया, जिसमें दो गम्भीर बताये जा रहे है। दोपहर बघाडू भीसुर मार्ग पर अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाईक सवार मनोज कुमार पुत्र बद्री नारायण निवासी भीसुर व प्रभु नाथ पुत्र रामसिंह निवासी भीसुर को धक्का मार कर मौके से फरार हो गया राहगीरों ने अमवार चौकी इंचार्ज को सुचना दिया मौके पर पहुचे चौकी इंचार्ज हरिकेश अजाद ने घायलों को दुद्धी अस्पताल भेजवाया वही दुसरी घटना बघाडू बोलताकरम मार्ग पर दो बाईक के आपसी टक्कर मे कोरची (पुनर्वास कालोनी) निवासी रवि शंकर पुत्र गम्भीरा प्रसाद उम्र 22 घायल हो गये।
तीसरे दुर्घटना में एक बाईक ने बघाडू बोलताकरम मार्ग पर पैदल चल रहे राहगीर महेश पुत्र दयाशंकर निवासी बघाडू को धक्का मार दिया जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गये सभी घायलों को चौकी इंचार्ज ने एम्बुलेंस से दुद्धी अस्पताल भेजवाया।