Shahjahanpur news : हाइवे पर धूँ धूँ कर जला कन्टेनर, गैस सिलेंडर से लगी आग
दमकल कर्मियों व पुलिस और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया । लेकिन कन्टेनर में भरी मैगी तथा कन्टेनर को आग से काफ़ी नुकसान पहुंचा है।

shahjahanpur
9:24 PM, September 8, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार। सोमवार दोपहर खुटार-पूरनपुर रोड पर गांव सिहुरा गाँव की मोड़ के पास खड़े कंटेनर में आग लग गई।अनुमान लगाया जा रहा है कि कंटेनर के केबिन में चालक और हेल्पर गैस सिलेंडर के चूल्हे पर खाना बना रहे थे। तभी गैस सिलेंडर लीक होने से यह हादसा हुआ है। दमकल कर्मियों व पुलिस और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया । लेकिन कन्टेनर में भरी मैगी तथा कन्टेनर को आग से काफ़ी नुकसान पहुंचा है।प्राप्त जानकारी अनुसार बिहार प्रदेश के जिला मधुबनी के कस्बा लगनिया के गांव डलोखर के रहने वाले कंटेनर चालक रामविलास यादव,हेल्पर जितेंद्र कुमार,प्रांत उत्तराखंड के जनपद उधम सिंहनगर के कस्बा रुद्रपुर से कंटेनर में मैगी लादकर श्रीरामपुर कोलकाता जा रहे थे। जब वह खुटार-पूरनपुर मार्ग पर गांव सिहुरा पहुंचे। जहां चालक ने सड़क किनारे कंटेनर को लगाकर रोक लिया और चालक व हेल्पर कंटेनर के केबिन में गैस सिलेंडर के चूल्हे पर खाना बनाने लगे तभी अचानक गैस सिलेंडर लीक हो गया और आग लग गई। चालक-हेल्पर ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। बाद में जान जोखिम में देख कंटेनर से बाहर निकल आये। हादसे के बाद काफी संख्या में गांव के लोग पहुंच गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत और दमकल टीम पहुंच गई। ग्रामीणों ने अधिकारियों के साथ किसी तरह आग पर काबू पा लिया। आग से मैगी और कंटेनर का अगला हिस्सा बुरी तरह जल गया। लेकिन मैगी के गश्ते कुछ ही जल सके और चपेट में आने से बच गई।कन्टेनर में आग लगने की सूचना कन्टेनर मलिक को दे गई है।