Shahjahanpur news : बंदर को बचाने के चक्कर में फिसली बाइक, तीन लोग घायल
तीन बाइक सवार सड़क हादसे में घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य सेवा 108 ने घायलों को खुटार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया।

shahjahanpur
9:41 PM, December 19, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। शुक्रवार खुटार गोला रोड पर तीन बाइक सवार सड़क हादसे में घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य सेवा 108 ने घायलों को खुटार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद छुट्टी दे दी।
जनपद पीलीभीत के थाना सेहारामऊ उत्तरी निवासी अमित पुत्र राम प्रकाश,उमा देवी पत्नी राम प्रकाश, शीतल पत्नी प्रशांत कुमार बाइक पर सवार होकर अपनी रिश्तेदारी में बांकेगंज जा रहे थे जब वह गोला रोड स्थित जुड़ी सड़क के पास पहुंचे तभी अचानक बाइक के सामने बंदर आ गया। जिससे बाइक सवार तीन घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य सेवा 108 ने खुटार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद छुट्टी दे दी।



