Shahjahanpur news : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दम्पति घायल
एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार पति पत्नी घायल हो गए

shahjahanpur
6:05 PM, November 26, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। बुधवार दोपहर खुटार मैलानी मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार पति पत्नी घायल हो गए सूचना पर पहुंची आपातकालीन सेवा 112 ने खुटार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां पर पति की हालत को गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
क्षेत्र के गांव नवदिया ओरीलाल निवासी पंकज पुत्र टीकाराम अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर खुटार कपड़े खरीदने के लिए आए हुए थे जहां से वहां वापस अपने घर जा रहें थे कि तभी अचानक खुटार तिकुनिया मैलानी मार्ग स्थित लंगोटी बाबा के आगे सरेली मोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों पति-पत्नी घायल हो गए मौके पर पहुंची आपातकालीन सेवा 112 ने घायलों को खुटार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां पर डाक्टरों ने पंकज की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। और पत्नी आरती को उपचार के बाद छुट्टी दे दी।



