Shahjahanpur news : बाइक सवार पिता–पुत्र आवारा गोवंश से टकराए हादसे में पिता की हुई मौत
बाइक आवारा गोवंश से टकरा गई जिससे बाइक सवार पिता–पुत्र दोनों घायल हो गए घायलों को खुटार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया

shahjahanpur
8:02 PM, September 17, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। बुधवार को बंडा थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर गढ़िया निवासी रामदेव अपने पिता भूपराम के साथ किसी कार्य से खुटार आए थे वापस लौटते समय खुटार–बंडा रोड पर गांव सौंफरी में उनकी बाइक आवारा गोवंश से टकरा गई जिससे बाइक सवार पिता–पुत्र दोनों घायल हो गए घायलों को खुटार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने भूपरम पुत्र प्रीतम उम्र करीब 64 वर्ष को मृत घोषित कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है तथा घायल का इलाज किया जा रहा है।