Shahjahanpur news : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
खुटार–मैलानी पर मैलानी जगल में अज्ञात वाहन की टक्कर से वाइक सवार की गंभीर रूप से घायल हो गया ।

shahjahanpur
9:38 PM, October 3, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। शुक्रवार को खुटार–मैलानी पर मैलानी जगल में अज्ञात वाहन की टक्कर से वाइक सवार की गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंचीआपात कालीन स्वास्थ्य सेवा 108 ने खुटार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर घायल को भर्ती कराया डाक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला रेफर कर दिया लेकिन परिजन जब तक घायल को जिला अस्पताल ले जाते कि उसने खुटार में ही दम तोड़ दिया।
क्षेत्र के गांव कुंभिया निवासी रमेश पुत्र मुंशीलाल उम्र करीब 45 वर्ष बाइक जनपद खीरी के कस्बा भीरा को अपनी रिश्तेदारी में गए थे वापस लौटते समय सड़क हादसा होने से मौत हो गई अकाशमिक हुई घटना उनकी से पत्नी चमेली पुत्र अंकित, शिवम तथा पुत्री प्रीति समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।