Shahjahanpur news : क्षेत्राधिकारी ने थाने का किया त्रैमासिक निरीक्षण
रविवार को पुवायां क्षेत्राधिकारी ने खुटार थाने का त्रैमासिक निरीक्षण किया।

shahjahanpur
8:51 PM, November 16, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। रविवार को पुवायां क्षेत्राधिकारी ने खुटार थाने का त्रैमासिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी पुवायां ने कार्यालय के अपराध रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया। साथ ही CCTNS कक्ष, थाना परिसर, मैस, बैरक, महिला हेल्प डेस्क/महिला सुरक्षा केन्द्र, साइबर हेल्प डेस्क, शस्त्र, एवं थाने में मुकदमों में दाखिल वाहनों की स्थिति का भी गहन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान थाने में साफ-सफाई, अनुशासन, अभिलेख संधारण एवं कार्यालय व्यवस्था पर विशेष बल दिया तथा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
निरीक्षण के दौरान थाना स्टाफ को सतर्कता, अनुशासन एवं व्यवहारिक शालीनता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।



