Shahjahanpur news : घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए जानलेवा हमला करने का आरोप, दी तहरीर
मोहल्ले का ही रहने वाला एक व्यक्ति अपने तीन तिकुनिया व कुसुमा के साथियों सहित लाठी डंडे लेकर दरवाजे पर आया और गाली-गलौज करने लगा ।

shahjahanpur
9:34 PM, December 19, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। नगर के मोहल्ला कोट नौगवा निवासी अरविंद कुमार पुत्र रमेश चंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह गुरुवार शाम अपने घर के दरवाजे पर बैठा था कि तभी मोहल्ले का ही रहने वाला एक व्यक्ति अपने तीन तिकुनिया व कुसुमा के साथियों सहित लाठी डंडे लेकर दरवाजे पर आया और गाली-गलौज करने लगा जिसका विरोध करने पर वह लोग धारदार हथियार से हमलावर हो गए जिसके बाद पीड़ित ने सूचना आपातकालीन सेवा 112 को दी। पीड़ित ने पुलिस से जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।



