Shahjahanpur News : मासूम के साथ दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
बुधवार को 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है । मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुठभेड़ में गिरफ्तार दुष्कर्म का आरोपी
shahjahanpur
10:25 AM, November 7, 2024
शाहजहांपुर । बुधवार को 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है । मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि कांट थाना क्षेत्र के एक गांव में 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था। खून से लथपथ बच्ची गांव के बाहर एक ट्यूबवेल के पास मिली थी। जांच में पता चला कि पड़ोस का रहने वाला संजू उर्फ संजय रात में 3:00 बजे बच्ची को घर से उठा ले गया था और ट्यूबवेल के पास जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना अंजाम दिया था। देर रात जब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर पता लगा कि थाना क्षेत्र के जिंदो वाली पुलिया के पास आरोपी मौजूद है। जिसके बाद पुलिस ने जब उसकी घेराबंदी की तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इसके बाद जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।