Shahjahanpur news : सड़क किनारे लहू लुहान मिला युवक, इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में युवक ने तोड़ा दम
गांव सिल्हुआ निवासी राकेश मिश्रा का पुत्र सचिब मिश्रा (उम्र करीब 35 वर्ष)लहू लुहान अवस्था में खुटार सिल्हुआ मार्ग पर अचेत अवस्था में मिला।

shahjahanpur
6:23 PM, January 15, 2026
राहुल शुक्ला ब्यूरो
* परिजनों ने अज्ञात लोगों पर लगाया हत्या का आरोप,घटना संदिग्ध,जांच में जुटी पुलिस
खुटार–शाहजहांपुर। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है खुटार क्षेत्र के गांव सिल्हुआ निवासी राकेश मिश्रा का पुत्र सचिब मिश्रा (उम्र करीब 35 वर्ष)लहू लुहान अवस्था में खुटार सिल्हुआ मार्ग पर अचेत अवस्था में मिला जिसके शरीर पर कई चोटें थीं परिजन घायल को खुटार के एक निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां से उसे जिले के अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई परिजन घायल को जिले के लिए ले जा रहे थे तभी रस्ते में ही उसकी मौत हो गई।मृतक के शरीर पर इतनी चोटें कैसे आईं क्या हादसा हुआ?किसने उसके साथ इतनी बेरहमी से मारपीट की यह अभी संदिग्ध है हालाकि मृतक के पिता ने अज्ञात लोगों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है।
पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि सचिब किसी कार्य से खुटार गया था रात में सूचना मिली कि वह गंभीर हालत में सड़क पर पड़ा है इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई है आरोप है कि मृतक के शरीर पर कई जगहों पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि उसके साथ किसी व्यक्ति या व्यक्तियों द्वारा मारपीट की गई जिसके कारण उसकी मृत्यु हुई है। मृतक की मोटरसाइकिल गांव के पास बालकराम के खेत के निकट बनी पुलिया के पास पड़ी हुई मिली।
रात अधिक हो जाने के कारण तत्काल सूचना नहीं दी जा सकी। अगले दिन थाना खुटार पहुंचकर परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। परिजनों ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मृतक की शादी 2016 में हुई थी। इसका एक 6 महीने का लड़का मन्नत है व पत्नी नैंसी माता मीना मिश्रा का रो रो कर बुरा हाल है घटना के बाद गांव में शोक का माहौल व्याप्त है



