Shahjahanpur Breaking news : दो बसें आपस में टकराईं, एक की मौत, पांच गंभीर
शाहजहांपुर मार्ग पर सिंधौली थाना क्षेत्र में लक्ष्य इंस्टीट्यूट के पास दो बसें आपस में टकरा गई जिसमें पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो और चालक की मौत हो गई।

shahjahanpur
11:44 PM, October 30, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
शाहजहांपुर।
★ पुवायां–शाहजहांपुर मार्ग पर सिंधौली थाना क्षेत्र में लक्ष्य इंस्टीट्यूट के पास दो बसें आपस में टकराईं,
★ हादसे में करीब पांच लोग घायल, घायल लोगों की हालत गंभीर,
★ मौके पर पुलिस बल मौजूद, घायलों को जिला अस्पताल में पुलिस ने कराया भर्ती,
★ जहां बस चालक को चिकित्सकों ने किया मृत घोषित,
★ प्राप्त जानकारी अनुसार रोड पर अचानक आवरा गोवंश के आने की वजह से हुआ हादसा



