Sonbhadra news : विद्युत आपूर्ति से गिट्टी व्यवसाई परेशान, क्रशर मालिकों ने जेई से की वार्ता
विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पाने से परेशान क्रशर प्लांट मालिकों ने गुरुवार को क्रशर आनर्श एसोसिएशन सचिव अभिषेक सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रिय अवर अभियंता को समस्याओं से अवगत कराकर समाधान कराए जाने की मांग

sonbhadra
6:41 PM, October 30, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) क्रशर क्षेत्र में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पाने से परेशान क्रशर प्लांट मालिकों ने गुरुवार को क्रशर आनर्श एसोसिएशन सचिव अभिषेक सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रिय अवर अभियंता को समस्याओं से अवगत कराकर समाधान कराए जाने की मांग की।
बिल्ली मारकुंडी खनन में संचालित क्रशर प्लांट विगत कई महिनों से आए दिन विद्युत आपूर्ति में कमी के कारण सुचारू रूप से नहीं चल पा रहे हैं जिसके कारण क्रशर व्यवसायियों का धंधा मंदा हो गया है उनका कहना है कि विद्युत आपूर्ति के लिए लगे पूराने तार जहां तहां टूटते रहते हैं जिसके वजह से बिजली काट दी जाती है और उसे बनाने में घंटो समय लग जाता है आलम यह है कि बिजली के अभाव में क्रशर प्लांट नहीं चल पाने से विद्युत बिल भी भरने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।परेशान क्रशर व्यवसायों ने क्रशर आनर्श एसोसिएशन सचिव अभिषेक के नेतृत्व में डाला बाजार में स्थित विद्युत कार्यालय पर अवर अभियंता संजय सिंह से मुलाकात की और अपनी समस्या बताई। कहा की क्रशर संचालन के लिए बिजली की आपूर्ति पर्याप्त रूप से सुनिश्चित कराया जाए जिससे व्यवसाय सुचारू रूप से चल सके। जेई द्वारा तत्काल विद्युत कर्मियों को बुलाकर आवश्यक निर्देश दिया गया। इस संबंध में विद्युत क्षेत्रीय अवर अभियंता संजय सिंह ने कहा कि क्रशर क्षेत्र में पुराने जर्जर तारों को बदलने का काम हो रहा है पूरे क्रशर क्षेत्र में चार फीडर चलता है दो फीडरो का कार्य पूरा हो गया है एक पर काम चल रहा है जल्द ही सभी फीडरो का मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जाएगा। क्रशर क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था में लगे विद्युत कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।इस दौरान क्रेशर आनर्श एसोसिएशन कोषाध्यक्ष नवनीत अग्रवाल, नरेंद्र शर्मा,अनील जिंदल,संजय मित्तल, जगदीश वंशल मिंटू शर्मा,रामाआसरे पटेल, सुधीर सिंह आदि मौजूद रहे।



