यमुना नदी में नहाने गए चार दोस्तों में से एक को बचाया, तीन यमुना नदी में डूबे
पूरा देश होली के रंगो में रंगा हुआ है तो वही कानपुर देहात जिले में एक दर्दनाक हादसे ने रंग को मातम में बदल दिया । चार दोस्त यमुना नदी में नहाने गए थे, जिसमें तीन दोस्तों की डूब कर मौत हो गई ।

kapur
6:46 PM, March 15, 2025
◆ NDRF एक शव की नदी में कर रही तलाश
कानपुर । पूरा देश होली के रंगो में रंगा हुआ है तो वही कानपुर देहात जिले में एक दर्दनाक हादसे ने रंग को मातम में बदल दिया । चार दोस्त यमुना नदी में नहाने गए थे, जिसमें तीन दोस्तों की डूब कर मौत हो गई । वही एक युवक को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बचाया गया ।
मिली जानकारी के मुताबिक मूसानगर थाना क्षेत्र के मुक्ता देवी घाट पर घर से नहाने की बात कह कर निकले चार दोस्त यमुना नदी में डूब गए। नदी में डूब रहे चार युवको में से एक युवक को मछवारों ने बचा लिया इधर घटना की जानकारी होते ही तत्काल प्रभाव से मौके पर पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी पहुँचे जहाँ पहले गौतखोरो को बुलवा और नदी में लापता तीन युवकों की तलाश शुरू की जिसके बाद गौतखोरो की मदद से दोनों शवो को बाहर निकला वही एक युवक का शव कभी तलाश करने के बाद भी नहीं मिला । तब NDRF टीम की मदद् ली गई और अब भी नदी में युवक की तलाश की जा रही है ।
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर एडिशनल एसपी डिप्टी एसपी सहित फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँचे।