रेणुकूट के रवि सिंह थाईलैंड के लिए हुए रवाना, इंटरनेशनल ताईक्वानडो टूर्नामेंट में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
9 और 10 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाली 8वीं हीरोज़ ताईक्वानडो इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में दुनियाभर के 32 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

sonbhadra
1:45 PM, August 7, 2025
रेणुकूट (सोनभद्र, उत्तर प्रदेश) । जिला सोनभद्र के रेणुकूट निवासी रवि सिंह पुत्र महामाया प्रसाद सिंह रवि सिंह हिण्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेणुकूट के विभाग ब्वायलर को - जेनरेशन में कार्यरत है रवि सिंह पुरुष वर्ग के अंडर 58 किलो भार में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बुधवार को थाईलैंड के पटाया शहर के लिए रवाना हो गए हैं। वे 9 और 10 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाली 8वीं हीरोज़ ताईक्वानडो इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में दुनियाभर के 32 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। रवि सिंह की यह उपलब्धि रेणुकूट ही नहीं, बल्कि पूरे जनपद सोनभद्र और उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है। रवि ने इस मुकाम का श्रेय अपने गुरु और माता-पिता को देते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। रवि सिंह के थाईलैंड रवाना होने की खबर से उनके परिवार, रिश्तेदारों, मित्रों और हिण्डालको परिवार में खुशी का माहौल है। सभी ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं और उनके शानदार प्रदर्शन की कामना की रवि ने रवाना होते समय कहा: "मैं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए आज रवाना हो रहा हूँ। देश के लिए खेलने का मौका मिलना मेरे लिए गर्व की बात है और मैं अपने प्रदर्शन से देश और जिले का नाम रोशन करने की पूरी कोशिश करूंगा।