राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाए कई गंभीर आरोप, कहा- हमने यहां वोट चोरी का एक मॉडल पेश किया
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को फिर चुनाव आयोग पर इलेक्शन में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया ।

delhi
8:11 PM, August 7, 2025
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को फिर चुनाव आयोग पर इलेक्शन में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया । राहुल गांधी के इन आरोपों पर चुनाव आयोग ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है । आयोग ने राहुल गांधी से उनके आरोपों को लेकर हलफनामा देने को कहा है । आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को काफी गंभीर भी बताया है । आयोग ने कहा कि इन आरोपों को केवल हाईकोर्ट में चुनौती दी जा सकती है ।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के नतीजे देखने के बाद हमारा शक पुख्ता हुआ कि चुनाव में चोरी हुई है। मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट नहीं देने से हमें भरोसा हुआ कि चुनाव आयोग ने भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र के चुनाव की चोरी की है।
राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 वोटों की “वोट चोरी” का आरोप लगाया. गांधी ने कहा कि कांग्रेस को कर्नाटक में 16 सीटें जीतने की उम्मीद थी, लेकिन वह केवल नौ सीटें ही जीत पाई । इसके बाद पार्टी ने अपनी हार की समीक्षा की और महादेवपुरा पर ध्यान केंद्रित किया, जहां उसे गंभीर मतदाता विसंगतियां मिलीं । उन्होंने कहा, “यह विसंगति एक बहुत बड़ा असंतुलन है… हमें पता चला कि महादेवपुरा विधानसभा में लगभग 1,00,250 वोट चुराए गए थे । "
राहुल ने कहा कि हमने यहां वोट चोरी का एक मॉडल पेश किया, मुझे लगता है कि इसी मॉडल का प्रयोग देश की कई लोकसभाओं और विधानसभाओं में हुआ।
उधर राहुल के आरोपों पर कर्नाटक चुनाव आयोग ने शपथ पत्र मांगा है। कहा कि वे लिखित में शिकायत करें ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके।