राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी में 30 अगस्त को प्रधानमन्त्री राष्ट्रीय शिशिक्षुता मेला होगा आयोजित
स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी सोनभद्र में 30 अगस्त को प्रधानमन्त्री राष्ट्रीय शिशिक्षुता मेला आयोजित किया गया है।

sonbhadra
7:58 PM, August 28, 2025
रमेश यादव (संवाददाता)
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी सोनभद्र में 30 अगस्त को प्रधानमन्त्री राष्ट्रीय शिशिक्षुता मेला आयोजित किया गया है। उक्त प्रधानमन्त्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेलें में निम्न कम्पनियां अपने अधिष्ठान में शिशिक्षु वार रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही है जिसका विवरण निम्न प्रकार हैः-
क्र0सं0 अधिष्ठान का नाम रिक्तियॉं प्राथमिकता
1 Hindalco 250 Male (Electrician, Fitter,Welder )
2 BHARAT WIRE Ltd. 80 Female only
3 Schneider Electric Pvt. Ltd 100 Female Only
4 Furukawa Minda Electric Private Limited 100 Male, Female
5 APL appolo Tubes Ltd. 200 Male, Female
6 SUZUKI 200 Male Female
7 SUN BRIGHT MANPOWER SOLUTIONS Pvt. Ltd 120 Male Female
प्रधानाचार्य रविंद्र पटेल ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी सोनभद्र में 30-08-2025 को आयोजित होने वाले प्रधानमन्त्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले में इच्छुक प्रशिक्षार्थी अपने समस्त मूल दस्तावेज रिस्यूम आदि के साथ संस्थान में ससमय उपस्थित हो कर प्रतिभाग कर सकते हैं।