Prayagraj News : महाकुंभ में गंगा मंच पर युगवक्ता डॉ कुमार विश्वास द्वारा "अपने-अपने राम"
गंगा मंच पर सोमवार को रामकथा- मर्मज्ञ युगवक्ता डॉ कुमार विश्वास ने "अपने - अपने राम" ऊर्जा- सत्र में प्रभु राम की गुण - चर्चा करके पंडाल में उपस्थित हज़ारों श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।

महाकुंभ के मंच पर डा0 कुमार विश्वास
prayagraj
11:48 PM, January 20, 2025
प्रयागराज संगम तट पर सजे भव्य महाकुंभ में एक ओर अखाड़ों और आश्रमों की व्यवस्था के साधु - महंत - महामंडलेश्वर अपने- अपने पंडाल में ज्ञानोपदेश दे रहे हैं, श्रद्धालुओं को साधना के नए - नए आयामों से परिचित करवा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर गंगा मंच पर सोमवार को रामकथा- मर्मज्ञ युगवक्ता डॉ कुमार विश्वास ने "अपने - अपने राम" ऊर्जा- सत्र में प्रभु राम की गुण - चर्चा करके पंडाल में उपस्थित हज़ारों श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।
"अपने - अपने राम" त्रिदिवसीय ऊर्जा
सत्र के पहले दिन सोमवार को युगकवि ने तीर्थराज प्रयाग और महाकुंभ की महिमा बताते हुए कहा कि विभिन्न विचारों के परस्पर स्वीकार और सहकार का पर्व है महाकुंभ।कुंभ आध्यात्मिक परंपरा से समाज और राजसत्ता को जोड़ता है।
प्रभु राम के आदर्श चरित्र का गुणगान करते हुए डॉ विश्वास ने कहा कि राम का नायकत्व पूरे विश्व के लिए सकारात्मक संदेश देता है।
उनके व्यक्तित्व में योद्धा तत्व और महात्मा तत्व का सुखद संयोग है।
संगीतमयी प्रस्तुति से भक्तिमय हुआ वातावरण
सुमधुर कंठ के धनी डॉ कुमार विश्वास के काव्य - प्रतिभा का हर कोई प्रशंसक है।उन्होंने स्वरचित रचनाओं की भावपूर्ण प्रस्तुति से मंच का वातावरण भक्तिमय कर दिया।
चले आओ इस जगह सभी को अपने अपने राम मिलेंगे, ये गंगा का किनारा है की प्रस्तुति के प्रभाव में सैकड़ों लोग अपनी - अपनी कुर्सियों से उठकर तालियों की थाप पर साथ में दोहराने लगे।
सेल्फी लेने वाले लोगों की लगी रही भीड़
कार्यक्रम शुरू होने के घंटों पहले ही सैकड़ों की संख्या में इंतज़ार कर रहे प्रयागराज के छात्र - छात्राओं और पूरे विश्व से आए श्रद्धालु डॉ विश्वास के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए खड़े रहे।
"अपने - अपने राम" सत्र से पहले ही स्थिति को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा- व्यवस्था बढ़ानी पड़ी।