Prayagraj News : 39 वीं इंदिरा मैराथन शुरू, मंडलायुक्त व खेल निदेशक ने दिखाई हरी झंडी
मंगलवार सुबह आनंद भवन पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी की जन्मस्थली से मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, खेल निदेशक आर पी सिंह ने धावकों को झंडी दिखाकर रवाना किया।

मैराथन दौड़ में भाग लेते धावक
prayag raj
8:51 AM, November 19, 2024
मंगलवार सुबह आनंद भवन पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी की जन्मस्थली से मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, खेल निदेशक आर पी सिंह ने धावकों को झंडी दिखाकर रवाना किया। आज के मैराथन में लगभग 500 पुरुष और महिला धावक भाग ले रहे हैं ।आनंद भवन के सामने गन शाट के साथ धावकों ने प्रारंभिक लाइन को पार किया और विजेता बनने की दौड़ शुरू हो चुकी है।
42.195 किलोमीटर की इंदिरा मैराथन में महिला और पुरुष भावकों को एक साथ रवाना किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल निदेशक ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। उसी क्रम में इंदिरा मैराथन भी भव्य तरीके से संपन्न कराई जाएगी ।
धावक इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सामने से तेलियरगंज होते हुए अब म्योहाल की ओर की ओर बढ़ेंगे। अपराह्न 2:30 बजे मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में मैराथन का समापन होगा। यहां पर खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹200000 द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹100000 वह तृतीय पुरस्कार के रूप में 75 हजार रुपये दिए जाएंगे। जबकि क्रमवार रूप से 10 अन्य विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 10-10 हजार रुपये मिलेंगे।आनंद आनंद भवन से शुरू होकर मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन दाऊद का समापन होगा।इस मौके पर कमिश्नर ने कहा कि आज के मैराथन में शांति स्वास्थ्य और पर्यावरण का संदेश के साथ धावक इसमैराथन दौर में भाग ले रहे है ।