Prayagraj Breaking News : यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन लगातार जारी
प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी ।

प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन लगातार जारी
prayag raj
10:40 PM, November 13, 2024
प्रयागराज ।
■ यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन लगातार जारी है,
■ तीसरे दिन की शाम प्रतियोगी छात्र छात्राओं ने जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन,
■ मोबाइल की लाइट और मोमबत्ती जलाकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है,
■ छात्र-छात्राएं लगातार ड्रम, थाली और पानी की खाली बोतलें पीटकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं,
■ आयोग और यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जता रहे हैं,
■ आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राएं आज तीसरी रात भी खुले आसमान के नीचे आयोग दफ्तर के सामने सड़कों पर डटे हुए हैं,
■ प्रदर्शनकारियों की यूपी पीसीएस 2024 और आरओ- एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षाओं को एक दिन और एक शिफ्ट में कराए जाने की मांग कर रहे हैं,
■ नॉर्मलाइजेशन का फैसला भी वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं।