Prayag raj News : महाकुंभ के मेला क्षेत्र में आगजनी की घटना से हड़कम्प, कोई जनहानि नहीं, सीएम ने लिया जायजा
प्रयागराज में महाकुंभ के मेला क्षेत्र में रविवार शाम आग की घटना ने सभी को हैरान कर दिया । अचानक शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में ये आग लगी। इस आगजनी में कई टेंट जलकर ख़ाक हो गए ।

prayag raj
10:07 PM, January 19, 2025
प्रयागराज में महाकुंभ के मेला क्षेत्र में रविवार शाम आग की घटना ने सभी को हैरान कर दिया । अचानक शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में ये आग लगी। इस आगजनी में कई टेंट जलकर ख़ाक हो गए । अफसरों के मुताबिक, खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था। इसके बाद कई सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। राहत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई है।
वहीं, एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि आग की सूचना लगभग 4 बजे मिली। सूचना मिलते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। कुछ टेंट में आग लगी थी, जिसे तुरंत बुझा लिया गया। आग पर नियंत्रण पाने के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने बताया कि जैसे ही महाकुम्भ क्षेत्र के गीताप्रेस में आग लगने की सूचना मिली, वैसे ही प्रशासन की टीम अलर्ट हो गई। अग्निशमन, पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। गीताप्रेस के साथ प्रयागवाल के भी टेंट में आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर समय रहते काबू कर लिया गया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही, आगलगी की घटना की जांच के भी आदेश दिए गए हैं। आग किन कारणों से लगी है। इसकी पड़ताल की जाएगी।