बिहार चुनाव जीतने के बाद बोले पीएम मोदी- आपका भरोसा मेरा प्रण है
बिहार में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद बीजेपी खेमे में खुशी की लहर है। प्रधानमंत्री ने गमछा लहराकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।

delhi
8:20 PM, November 14, 2025
बिहार में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद बीजेपी खेमे में खुशी की लहर है। पार्टी अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा समेत गृह मंत्री अमित शाह व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली पार्टी कार्यालय पहुंचे। प्रधानमंत्री ने गमछा लहराकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि "यह जनादेश, यह नतीजे दिखाते हैं कि यह सुनामी है। इस सुनामी ने स्पष्ट कर दिया है कि चाहे बिहार की जनता हो या देश की जनता, उन्होंने प्रधानमंत्री पर अपना विश्वास जताया है और विकास की राजनीति पर मुहर लगाई है। यह चुनाव स्पष्ट रूप से विकास बनाम जंगलराज के बीच था। लोगों ने विकास पर मुहर लगाई है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक सक्रिय सरकार है। डबल इंजन सरकार को स्पष्ट जनादेश देकर बिहार की जनता ये सुनामी लाई है।"
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "...इस चुनाव में हमें समाज के सभी वर्गों का आशीर्वाद मिला है। वहीं दूसरी ओर, महागठबंधन समाज को बांटकर राजनीति कर रहा था; उनकी रणनीति समाज को खंडित और विभाजित करके शासन करने की थी। वे बिहार को बिहारियों की मदद से नहीं, बल्कि घुसपैठियों की मदद से चलाना चाहते थे। बिहार की जनता ने उन्हें करारा जवाब दिया है और स्पष्ट संदेश दिया है कि बिहार की जनता राष्ट्रवादी ताकतों के साथ खड़ी है।"
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास, बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया है... हम NDA के लोग जनता जनार्दन के सेवक हैं..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बिहार के चुनाव में जब मैं जंगलराज की बात करता था, कट्टा सरकार की बात करता था तो RJD के लोग विरोध नहीं करते थे लेकिन कांग्रेस को बहुत चुभता था लेकिन आज मैं फिर कहता हूं कि 'अब वापस नहीं आएगी कट्टा सरकार'..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बिहार के लोगों ने विकसित बिहार के लिए मतदान किया है। बिहार के लोगों ने समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान बिहार की जनता से रिकॉर्ड मतदान के लिए आग्रह किया था और बिहार के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, मैंने बिहार के लोगों से NDA को प्रचंड विजय दिलाने का आग्रह किया था, बिहार की जनता ने मेरा ये आग्रह भी माना। बिहार ने 2010 के बाद का सबसे बड़ा जनादेश NDA को दिया है। मैं बहुत विनम्रता से NDA के सभी दलों की ओर से बिहार की महान जनता का आभार व्यक्त करता हूं।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बिहार में कुछ दलों ने 'MY' तुष्टिकरण का फॉर्मूला बनाया था, लेकिन आज की जीत ने एक नया सकारात्मक 'MY' फॉर्मूला दिया है और वो है महिला और युवा। आज बिहार देश के उन राज्यों में है जहां युवाओं की संख्या सबसे ज़्यादा है, और इसमें हर धर्म और जाति के युवा शामिल हैं। उनकी इच्छाओं, आकांक्षाओं और सपनों ने जंगलराज वालों के पुराने 'MY' फॉर्मूले को ध्वस्त कर दिया है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज सिर्फ़ NDA की जीत नहीं हुई है, यह लोकतंत्र में, भारत के लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों की जीत है। इस चुनाव ने चुनाव आयोग में जनता के विश्वास को और मज़बूत किया है। पिछले कुछ वर्षों में उच्च मतदान प्रतिशत चुनाव आयोग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह वही बिहार है जहां कभी माओवादी आतंक हुआ करता था, जहां नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर 3 बजे मतदान समाप्त हो जाता था, लेकिन इस बार लोगों ने बिना किसी डर के पूरे जोश और उत्साह के साथ मतदान किया है। आप जानते हैं कि जंगलराज के दौरान बिहार में क्या होता था... मतपेटियों को खुलेआम लूटा जाता था, आज उसी बिहार में रिकॉर्ड मतदान हो रहा है।"



