Pilibhit Uttar : बीसलपुर श्री रामलीला में पार्वती जन्म का हुआ मंचन
बीसलपुर में चल रहे रामलीला का आज दूसरा दिन जिसके अंतर्गत आज मेला मैदान में पार्वती जन्म उत्सव की लीला का मंचन किया गया

pilibhit
11:37 PM, September 18, 2025
शोभित अवस्थी (संवाददाता)
बिसलपुर । कोतवाली क्षेत्र बीसलपुर में चल रहे रामलीला का आज दूसरा दिन जिसके अंतर्गत आज मेला मैदान में पार्वती जन्म उत्सव की लीला का मंचन किया गया। वही आपको बताते चलें कि बीसलपुर की इस लीला में बीसलपुर के सभी पात्रों का अहम भूमिका रहती है ऐसा लगता ही नहीं है कि यह लीला पुरानी हो गई है यह लीला देखने वालों के लिए एक नई प्रेरणा का संदेश लेकर आती है। बीसलपुर में इस लीला का मंचन करने के लिए बीसलपुर नगर के लोग पहुंचे हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्र से भी लोगों का आवागमन शुरू हो गया है।