Pilibhit News : यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
पीलीभीत में उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए। जिनके पास से दो एक-47 दो पिस्टल बरामद हुई है।
आतंकियों से मुठभेड़ में शामिल टीम
sonbhadra
11:08 AM, December 23, 2024
पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने के मामले में कथित रूप से संलिप्त तीन संदिग्ध आतंकवादी सोमवार को पीलीभीत में उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए। जिनके पास से दो एक-47 दो पिस्टल बरामद हुई है।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने इसे पाकिस्तान प्रायोजित ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स' मॉड्यूल के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी करार दिया।
आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले पंजाब के गुरदासपुर में बक्शी वाल पुलिस चौकी पर ग्रेनेड बम से हमला हुआ था जिसकी जांच गुरदासपुर पुलिस कर रही थी उसको इनपुट मिला कि इस घटना में शामिल आतंकवादियो ने अपना ठिकाना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बना लिया है गुरदासपुर पुलिस के इनपुट के आधार पर एसपी अविनाश पांडे ने एक संयुक्त टीम बनाई जिसमें गुरदासपुर से आए हुए एक इंस्पेक्टर दो सब इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल के साथ-साथ पीलीभीत के पूरनपुर थाना पुलिस मधोटांडा थाना पुलिस एसओजी टीम, सर्विलांस टीम की कमान खुद जिले के कप्तान अविनाश पांडे ने समान रखी थी पुलिस लाइन को खोजना शुरू किया तो खमरिया पुल लगी पिकेट ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर तीन संदिग्ध लोग जाते हुए देखे हैं पीलीभीत की तरफ जाते हुए देखे गए हैं सूचना पर जब संयुक्त टीम वहां पर पहुंची तो यह लोग मधोटांडा की तरफ भागने लगे थोड़ी दूर जाकर इनको रोकने का इशारा किया गया और ललकारा गया तो तो यह तीनों आतंकवादियों ने भारी फायरिंग चालू कर दी जवाबी कार्रवाई में तीनों की गोली लगी वहीं इस क्रॉस फायरिंग में दो सिपाहियों को भी गोली लगी इसे लूटी गई मोटरसाइकिल दो एक-47 राइफल 2 फॉरेन मेड ब्लॉक पिस्टल, लगभग 100 कारतूस बरामद हुई है मरने वाले आतंकवादियों की पहचान गुरदासपुर के रहने वाले गुरविंदर सिंह ,वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है मुठभेड़ में मधोटांडा थाने में तैनात सिपाही सुमित और एसओजी में तैनात सिपाही शाहनवाज की गोली लगी है जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
सबसे बड़ी चौकाने वाली बात यह है कि लगातार पंजाब के बाद उत्तर प्रदेश का पीलीभीत जिला आतंकी गतिविधियों के कारण सुर्खियों में बना रहता है यहीं पर आपको बताते चले की पंजाबी आतंकवादी अमृतपाल ने भी पीलीभीत को अपना आशियाना बनाया था उसका निजी ड्राइवर भी पीलीभीत का रहने वाला था और जिस गाड़ी पर वह चलता था वह भी पीलीभीत की थी इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर की हत्यारे भी पीलीभीत के थे मोहाली में हिस्ट्री सीटर राजेश डोगंरा के हत्यारे भी पीलीभीत जिले में पकड़े गए थे ।