Pilibhit news : विद्युत पोल गिरा, घटना होते बाल बाल बची
बीसलपुर में तहसील रोड पर लोगों के बताने के अनुसार विद्धुत पोल अचानक से किसी कारण गिर पड़ा ।

pilibhit
2:22 PM, September 16, 2025
शोभित अवस्थी (संवाददाता)
बीसलपुर । कोतवाली क्षेत्र बीसलपुर में तहसील रोड पर लोगों के बताने के अनुसार विद्धुत पोल अचानक से किसी कारण गिर पड़ा । विद्युत पोल गिरने के बाद अचानक से मकान पर रह गया जिसके चलते घटना होते-होते बाल बाल बची । फिलहाल कोई नुकसान नहीं हुआ है लोगों के बताने के अनुसार पहले भी कई बार विद्युत पावर में क्षतिग्रस्त पोल के बारे में सूचनायें पहुंचाई जा चुकी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके चलते आज विद्धुत पोल गिर गया और घटना होते-होते बाल बाल बच गई।