Pilibhit news : मंदिरों में उमड़ी लोगों की भीड़, श्रद्धा भाव से किया मैया दर्शन व पूजन
श्रद्धा भाव से रखा नवव्रत का प्रथम दिन मंदिरों में उमड़ी भीड़ लोगों ने श्रद्धा भाव के अनुसार अपनी पूजा अर्चना करने में व्यस्त रहे
pilibhit news
5:52 PM, October 3, 2024
शोभित अवस्थी (संवाददाता)
बीसलपुर पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र बीसलपुर लोगों ने श्रद्धा भाव से रखा नवव्रत का प्रथम दिन मंदिरों में उमड़ी भीड़ लोगों ने श्रद्धा भाव के अनुसार अपनी पूजा अर्चना करने में व्यस्त रहे वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने अपने मंदिरों पर जाकर के श्रद्धा भाव से मैया का स्वागत किया वहीं अनेक तरह से मैया का गुणगान मंदिरों में होते देखा गया कोई ढोलक मंजीरा के साथ भजन गाने में मस्त है तो कोई डिस्को की तरह भगवान को मनाने में व्यस्त है इसी तरह से लोगों ने अपनी मैया को मनाने के लिए अनेक प्रयास कर मैया की पूजा अर्चना की और अपनी श्रद्धा भाव से उनकी पूजा की ।