Pilibhit news : बीसलपुर नगर में हो रहा भव्य मंदिर का निर्माण
कोतवाली क्षेत्र बीसलपुर के अंतर्गत रामलीला ग्राउंड के पास स्थित गोलेश्वर नाथ मंदिर काफी चर्चित मंदिर है पुराना मंदिर है।

pilibhit
9:30 PM, September 16, 2025
शोभित अवस्थी (संवाददाता)
बिसलपुर । कोतवाली क्षेत्र बीसलपुर के अंतर्गत रामलीला ग्राउंड के पास स्थित गोलेश्वर नाथ मंदिर काफी चर्चित मंदिर है पुराना मंदिर है। जो कि वर्तमान समय में निक्की जायसवाल बड़े भाई के द्वारा उनके संरक्षण में निर्माण रत है। यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध और मान्यताओं को पूरी करने वाला है। यहां पर नगर के सभी लोग आए दिन पूजा पाठ अर्चना बड़ी श्रद्धा के साथ करते हैं व श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। इस मंदिर का निर्माण बड़े भाई अमन जायसवाल के संरक्षण में जोर-जोर से चल रहा है आपको बताते चले इस मंदिर में करोड़ों रुपए की लागत से मंदिर का निर्माण हो रहा है।