Sonbhadra News : शिविर लगाकर किया गया 102 रोडवेज कर्मियों का जाँच
आज रोडवेज बस स्टैंड पर उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण समिति की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र जांच, एचआईवी, सिफलिस, टीबी, हेपेटाइटिस आदि बीमारियों के लिए रोडवेज कर्मियों की जांच.....

sonbhadra
10:53 PM, December 22, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज रोडवेज बस स्टैंड पर उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण समिति की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र जांच, एचआईवी, सिफलिस, टीबी, हेपेटाइटिस आदि बीमारियों के लिए रोडवेज कर्मियों की जांच की गई।
घने कोहरे के चलते बस संचालन में बढ़ती चुनौतियों और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 पंकज कुमार राय ने फीता काटकर जाँच शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान रोडवेज के 102 चालक और परिचालकों की आंखों की विशेष जांच की गई, ताकि कोहरे में दृश्यता से जुड़ी किसी भी समस्या को समय रहते पहचाना जा सके इसके साथ ही एचआईवी जांच समेत अन्य आवश्यक चिकित्सकीय परीक्षण भी किए गए।
इस दौरान डॉ0 शैलेन्द्र सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विश्राम राव, जिला पीपीएम समंवयक सतीश चंद्र सोनकर, शिवशंकर सिंह, विमल, अंकुर, वाचस्पति, इंदू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



