Sonbhadra News : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 8 मवेशियों की मौत, एक व्यक्ति झुलसा
जनपद सोनभद्र के चुर्क चौकी अंतर्गत पड़री खुर्द गाँव से बड़ा ही विचलित करने वाला एक मामल सामने आया है। यहां बिजली की हाईटेंशन तार से निकले करंट की चपेट में आने से 8 मवेशियों (खास तौर पर गाय) की मौत.....

sonbhadra
11:06 AM, October 29, 2025
आनन्द कुमार चौबे/प्रकाश खत्री (संवाददाता)
सोनभद्र । जनपद सोनभद्र के चुर्क चौकी अंतर्गत पड़री खुर्द गाँव से बड़ा ही विचलित करने वाला एक मामल सामने आया है। यहां बिजली की हाईटेंशन तार से निकले करंट की चपेट में आने से 8 मवेशियों (खास तौर पर गाय) की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। वहीं मौके पर पहुँचे सदर विधायक भूपेश चौबे ने कार्यवाही का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया।
आपको बता दें कि इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में मातम और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे के तुरंत बाद गुस्साए ग्रामीण मौके पर जमा होने लगे और बिजली विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ सिटी रणधीर मिश्रा, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने ग्रामीणों को समझने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन ग्रामीण दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।
प्रधान हीरामणि, पूर्व प्रधान धीरज कुमार, विनोद यादव, बब्बू यादव, ओम प्रकाश यादव, श्रीनाथ यादव, सुरेंद्र पाल आदि ग्रामीणों ने ग्रामीण ने बताया कि करंट इतनी तेजी से फैला कि एक झटके में वहां पर चर रहे तमाम 8 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई और बुजुर्ग सोमारू यादव (55वर्ष) पुत्र स्व0 नानक बुरी तरह झुलस गए।



