Mirzapur News : अहरौरा में बीच सड़क पर दिनदहाड़े उड़ती रही कानून की धज्जियां, पुलिस बनी रही मूकदर्शक
अहरौरा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बीच सड़क पर कानून की धज्जियां उड़ती रही और पुलिस मौके पर बेबस खड़ी इधर-उधर भागती नजर आयी । मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बीच सड़क पर मारपीट की वायरल तस्वीर
mirzapur
7:20 PM, April 12, 2025
मिर्जापुर । अहरौरा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बीच सड़क पर कानून की धज्जियां उड़ती रही और पुलिस मौके पर बेबस खड़ी इधर-उधर भागती नजर आयी । मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल एक हिस्ट्रीशीटर अपने गुर्गों के साथ मिलकर एक व्यापारी परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया । लाठी-डंडे से लैस हिस्ट्रीशीटर व उनके गुर्गों ने व्यापारी परिवार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा । इस दौरान किसी ने घटना की सूचना पुलिस को सूचना दे दी । लेकिन मौके पर पहुंचीं पुलिस मूक दर्शक बनी रही । बीच सड़क पर हिस्ट्रीशीटर के तांडव से पूरे इलाके में हड़कम्प की स्थिति थी । पूरे घटना पर व्यापारी का आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर जमीन कब्जा करने पहुंचा था ।
हिस्ट्रीशीटर के हमले से व्यापारी परिवार को गम्भीर चोट आयी है। डॉक्टरों ने पीड़ित के गंभीर चोट को देखते हुए इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया ।