Mirzapur News : प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, घर से दिल्ली के लिए निकले थे दोनों
एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना जिगना थाना क्षेत्र के चडेरु चौकठा गांव के पास शुक्रवार देर रात की है।

mirzapur
8:18 PM, July 12, 2025
मिर्जापुर । एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना जिगना थाना क्षेत्र के चडेरु चौकठा गांव के पास शुक्रवार देर रात की है। मृतक युवक और युवती प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और बीते दो महीने से एक साथ दिल्ली में रह रहे थे।
जानकारी के अनुसार, महेवाकला गांव निवासी शुभम सोनकर और चकडीहा गांव की रहने वाली अंजली देवी के बीच प्रेम संबंध थे। दोनों 13 मई से दिल्ली में साथ रह रहे थे और 6 जुलाई को अपने-अपने घर लौटे थे। शुक्रवार को शुभम ने अपने बड़े भाई सत्यम सोनकर से दिल्ली वापस जाने के लिए पैसे लिए और रात करीब 11 बजे दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग के पोल संख्या 763 व 12/14 के बीच ट्रेन संख्या 2368 के आगे अंजली के साथ कूदकर जान दे दी।
ट्रेन चालक की सूचना पर स्टेशन मास्टर ने तत्काल जिगना पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पर शनिवार सुबह दोनों के परिजन जिगना थाने पहुंचे।
परिजनों ने बताया कि दोनों एक साथ रह रहे थे और परिवार को इससे कोई आपत्ति नहीं थी। ऐसे में आत्महत्या का कारण समझ से परे है। शुभम दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था और साथ ही आईटीआई की पढ़ाई भी कर रहा था।
घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। सीओ लालगंज अशोक कुमार ने बताया कि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।