Mirzapur News : विक्षिप्त किशोर ने अपने दादा-दादी को उतारा मौत के घाट
राजगढ़ के ग्राम तालर के रहने वाला छोटू कोल उम्र लगभग 14 वर्ष ने अपने दादा पीतांबर कोल उम्र लगभग 85 वर्ष तथा दादी हीरावती उम्र लगभग 80 वर्ष को कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दिया ।
mirzapur
8:06 PM, January 4, 2025
हनीफ खान (संवाददाता)
राजगढ़ (मिर्जापुर) । राजगढ़ के ग्राम तालर के रहने वाला छोटू कोल पुत्र नरसिंह कोल उम्र लगभग 14 वर्ष ने अपने दादा पीतांबर कोल पुत्र स्व० भुन्नू कोल उम्र लगभग 85 वर्ष तथा दादी हीरावती पत्नी पीतांबर उम्र लगभग 80 वर्ष को कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दिया तथा खुद को चाकू से अपने ऊपर हमला कर घायल हो गया । उक्त सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा घायल छोटू को एंबुलेंस के माध्यम से ईलाज हेतु राजगढ़ सीएससी भेजा गया ।
उपरोक्त छोटू पुत्र नरसिंह जो लगभग 02 महीने से मानसिक रूप से अर्ध विक्षिप्त हो गया था तथा उसके पिताजी मजदूरी का कार्य करते हैं छोटू दो भाई हैं बड़ा भाई की शादी हो गई है ।