Mirzapur News : वन विभाग की टीम ने अतिक्रमण कारियों से मुक्त कराया जमीन
डोंडिया कंपार्ट नंबर दो वन विभाग में अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध कब्जा किया गया था । वन विभाग द्वारा अतिक्रमण कारियों के झोपड़ी व मकान पर आज बुलडोजर चला ।

mirzapur
10:27 PM, April 7, 2025
हनीफ खान (संवाददाता)
राजगढ़ (मिर्जापुर) । स्थानीय थाना क्षेत्र के तालर के डोंडिया कंपार्ट नंबर दो वन विभाग में अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध कब्जा किया गया था । वन विभाग द्वारा अतिक्रमण कारियों के झोपड़ी व मकान पर आज बुलडोजर चला । इस दौरान मौके पर हड़कम्प की स्थिति थी । मौके पर वन विभाग के रेंजर, राजगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र पटेल मय पुलिस टीम तथा राजस्व टीम मौजूद रही।