Sonbhadra News : सामुदायिक भवन निर्माण हेतु स्थान चिन्हित किया गया
ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन चोपन वन शाखा सचिव उमेश कुमार सिंह सहित अन्य रेलकर्मियों ने शुक्रवार को सामुदायिक भवन निर्माण के लिए स्थल का संयुक्त सर्वेक्षण किया।

sonbhadra
7:29 PM, September 12, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
◆ ईसीआरकेयू प्रतिनिधियों के साथ एईएन के आह्वान पर किया गया संयुक्त सर्वे
चोपन (सोनभद्र) । ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन चोपन वन शाखा सचिव उमेश कुमार सिंह सहित अन्य रेलकर्मियों ने शुक्रवार को सामुदायिक भवन निर्माण के लिए स्थल का संयुक्त सर्वेक्षण किया। बताते चलें कि गुरुवार को ही महाप्रबंधक हाजीपुर द्वारा चोपन क्षेत्र के दौरे पर आने पर ईसीआरकेयू ने उनसे मिलकर चोपन के रेलकर्मियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त सामुदायिक भवन के निर्माण की मांग रखी थी। महाप्रबंधक ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी क्रम में धनबाद मंडल के वरीय मंडल अभियंता -4 के निर्देश पर सहायक मंडल अभियंता चोपन ने शुक्रवार को ईसीआरकेयू प्रतिनिधियों सहित संयुक्त सर्वेक्षण कर सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु स्थान का चयन किया । विभिन्न स्थानों को देखने के पश्चात यह सहमति जताई गई कि पुराने रेलवे क्लब के जगह पर और लम्बा चौड़ा एरिया लेकर एक नया सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। संयुक्त रूप से सर्वे में राम भोग पाल, चन्दन कुमार, राकेश कुमार चौरसिया, धीरेन्द्र कुमार, संजीव कुमार, रोहित कुमार, सूरज कुमार, सन्तोष दुबे, आर एल सिंह, डी के यादव , सी पी गुप्ता, राजन , रोशन कुमार मौजूद रहे।