Mirzapur News : सीएम योगी आदित्यनाथ ने 500 करोड़ रुपए के पारियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद मीरजापुर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने 500 करोड़ रुपए के पारियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया ।

पारियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास करते सीएम योगी आदित्यनाथ
mirzapur
4:28 PM, March 27, 2025
मिर्जापुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जनपद मिर्जापुर का दौरा किया । सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद मीरजापुर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने 500 करोड़ रुपए के पारियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया । एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मिर्जापुर जनपद का विकास हुआ है । उन्होंने महाकुम्भ की चर्चा करते हुए कहा कि महाकुंभ से श्रद्धालु मिर्जापुर भी मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने के लिए आए । यह खुशी की बात है कि मिर्जापुर में विंध्य कॉरिडोर का निर्माण हुआ और पीएम मोदी के मार्गदर्शन में विकास हो रहा है। इतना ही नहीं मां विंध्यवासिनी के नाम यूनिवर्सिटी भी बन रहा । सीएम ने कहा कि इस क्षेत्र में पानी का संकट गहराता रहा है, लोग पानी के लिए तरसते थे लेकिन अब हर घर नल से जल मिलेगा और वह भी शुद्ध । उन्होंने कहा कि अब पेयजल का संकट खड़ा होने नहीं देंगे । यहां पर विकास की प्रक्रिया बाधित नहीं होगी । हम लोगों ने तय किया है कि सर्वे करके गंगा एक्सप्रेस-वे को माँ विंध्यवासिनी एवं बाबा विश्वनाथ धाम को जोड़ते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के साथ जोड़ा जाए।सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत ₹5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण सरकार दे रही है ।उन्होंने कहा कि उद्यमी बनने की शुरुआत यहीं से होती है । अंत में सीएम ने नवरात्रि और रामनवमी की अग्रिम बधाई दी ।