Mirzapur News : सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत
हलिया थाना क्षेत्र के समौती गांव के पास शनिवार के देर शाम खड़ी ट्रक में पीछे से बाइक ने टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गयी।

mirzapur
10:17 PM, January 18, 2026
मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के समौती गांव के पास शनिवार के देर शाम खड़ी ट्रक में पीछे से बाइक ने टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार जीजा साले की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को हलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया । बताया जा रहा है कि मुकेश प्रयागराज जनपद के कोरांव थाना क्षेत्र के कोटार गांव का रहने वाला था। वह अपने साले विकास के साथ बाइक से ससुराल कोटार गांव आ रहा था कि समौती गांव के पास सड़क पर ख़डी ट्रक में पीछे से बाइक टकरा गई जिससे बाइक सवार दोनों जीजा साले की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।



