Mirzapur Breaking News : अपनादल (एस) को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल बनाएंगे नई पार्टी
अपनादल (एस) को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल बनाएंगे नई पार्टी
पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल
mirzapur
10:47 PM, January 12, 2025
मिर्जापुर ।
★ रविवार को अपनादल (एस) को बड़ा झटका लगा है।
★ पूर्व सांसद व अपना दल (एस) के नेता पकौड़ी कोल ने पार्टी से नाता तोड़ने का एलान कर दिया है ।
★ साथ ही पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल ने नई पार्टी बनाने का भी ऐलान कर दिया
★ पूर्व सांसद पकौड़ी कोल ने अलग पार्टी बनाने का किया ऐलान
★ कोल समाज की बैठक में नई पार्टी बनाने का किया गया ऐलान
★ पार्टी का नाम होगा विंध्य समता मूलक समाज पार्टी
★ पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल ने कहा कि बिना कोल संगठन बनाये नहीं होगा कोलो का विकास
★ बैठक में कोल समाज ने सर्वसम्मति से पकौड़ी कोल को चुना पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष
★ दीपनगर पटेहरा के अंबेडकर मैदान में बैठक में लिया गया निर्णय