Lucknow News : शिक्षकों को दलबदलू लोगों से सावधान रहने की है आवश्यकता - सुशील कुमार पाण्डेय
राजधानी लखनऊ के राजभवन मार्ग स्थित डिप्लोमा इंजीनियर संघ भवन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गई। इसमें पदाधिकारी, जिलों के अध्यक्ष, मंत्री ने संयुक्त बैठक में हिस्सा लिया....

lucknow
11:33 PM, May 31, 2025
जनपद न्यूज ब्यूरो
लखनऊ । राजधानी लखनऊ के राजभवन मार्ग स्थित डिप्लोमा इंजीनियर संघ भवन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गई। इसमें पदाधिकारी, जिलों के अध्यक्ष, मंत्री ने संयुक्त बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं जैसी पुरानी पेंशन बहाली, अंतर्जनपदीय व जनपदीय सामान्य ट्रांसफर, जिलों के चयन व प्रोन्नत वेतनमान, प्रमोशन आदि पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "शिक्षकों को दल बदलु लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। जिनको उन्होंने पनाह दिया उसने ही गद्दारी की जबकि उन्होंने बताया कि उन्होंने छः माह पूर्व ही तत्कालीन महामंत्री उमाशंकर सिंह को निष्कासित कर दिया था, इसलिए सभी प्रान्तीय पदाधिकारी व जनपदीय अध्यक्ष व मंत्री अपने-अपने जिले को मजबूत करें व शिक्षकों की समस्याओं को निस्तारित कराने पर विशेष ध्यान दें। जिलों से आए सभी अध्यक्ष मंत्रियों ने एक स्वर में यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय का प्रत्येक स्तर पर समर्थन करने का आश्वासन दिया। प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव प्रयत्नशील रहने व समाधान कराने का आश्वासन दिया।"
सोनभद्र जिलाध्यक्ष व प्रदेश संगठन मंत्री योगेश कुमार पांडेय ने प्रांतीय संघ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए आश्वस्त किया व कहा कि कुछ भ्रामक व फर्जी तथाकथित नेताओं से शिक्षक सावधान रहें इनका काला चिट्ठा पूरा प्रदेश जानता है।
इस दौरान कोषाध्यक्ष ठाकुरदास यादव, सयुक्त मंत्री आलोक मिश्र, उपाध्यक्ष अनुज त्यागी, अजय सिंह, ऑडिटर नरेश कौशिक , उदय शंकर शुक्ला, विपिन तिवारी, जितेंद्र दीक्षित, राकेश सिंह, उमाशंकर मिश्र, वीरेंद्र प्रताप सिंह, हरि शंकर राठौर, श्याम किशोर, सुनील शर्मा, ऋषिकांत पांडेय, मो0 रियाज, देवेंद्र सिंह ,धीरेंद्र प्रताप सिंह, शरद सिंह, संजीव यादव, वीरपाल सिंह, जिला मंत्री हुकुमचंद, जिला संगठन मंत्री अभिषेक यादव सहित सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।