Lucknow News : स्वास्थ्य विभाग में बढ़ा फेरबदल, छः जिलों के सीएमओ बदले
। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में लगातार तबादले जारी है। आईएएस से लेकर आईपीएस और स्वास्थ्य विभाग में भी बड़े-बड़े पदों पर तैनात अधिकारियों को इधर से उधर किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग....

sonbhadra
7:51 AM, September 9, 2025
जनपद न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में लगातार तबादले जारी है। आईएएस से लेकर आईपीएस और स्वास्थ्य विभाग में भी बड़े-बड़े पदों पर तैनात अधिकारियों को इधर से उधर किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर चिकित्सा अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, 6 चिकित्सा अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया है। तबादलों के क्रम में डॉ0 राधावल्लभ को मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा बनाया गया है। डॉ0 राधा वल्लभ मौजूदा समय में सुल्तानपुर जिले में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात थे। इसी तरह डॉ0 भवनाथ पांडेय को हरदोई जिले का मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। डॉ0 भावनाथ अभी तक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संयुक्त चिकित्सालय संतकबीर नगर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके अलावा डॉ0 दीपा सिंह का भी तबादला कर दिया गया है। डॉ0 दीपा को मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामपुर के पद पर तैनात किया गया है। डॉ0 दीपा सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बागपत के पद पर तैनात थी।