Lakhimpur khiri : संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से युवक की मौत, जाँच में जुटी पुलिस
शुक्रवार सुबह कोतवाली क्षेत्र की चौकी मूड़ा निज़ाम के गांव इटौआ में गांव से कुछ दूरी पर खेत में मुकेश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद उम्र 20 वर्ष का शव मिलने से गाँव में हड़कंप मच गया ।

घटना स्थल पर जुटी ग्रामीणों की भीड़
lakhimpur khiri
6:27 PM, November 1, 2024
उमेश शर्मा (संवाददाता)
मोहम्मदी खीरी । शुक्रवार सुबह कोतवाली क्षेत्र की चौकी मूड़ा निज़ाम के गांव इटौआ में गांव से कुछ दूरी पर खेत में मुकेश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद उम्र 20 वर्ष का शव मिलने से गाँव में हड़कंप मच गया । घटना की जानकारी सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों को हुई ।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुचे कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह व सीओ अरुण कुमार सिंह क्राइम इंस्पेक्टर राम केवल तिवारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा फोरेंसिक टीम को बुलाकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है ।
परिजनों का कहना है कि मुकेश मानसिक रूप से परेशान था जिसका इलाज चल रहा था । परिजनों ने बताया कि मुकेेेश रात से गायब था और सुबह उसका शव मिला । अब पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिन्दुओं पर जांच कर रही है।